Abua Awas Yojana Waiting List: अबुआ आवास योजना की नयी वेटिंग लिस्ट जारी, देखें अपना नाम 

Abua Awas Yojana Waiting List: अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा गरीबों को आवास देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना का लाभार्थी वही बन सकते हैं। जो झारखंड के मूल निवासी हो, और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। योजना के तहत सरकार ऐसे प्रत्येक परिवार को पक्के मकान उपलब्ध करवाना चाहती है, जिनके पास अभी तक पक्के मकान नहीं हैं। ऐसे में यदि आपके पास भी पक्का मकान नहीं है। इस योजना में आवेदन कर पक्के मकान का लाभ उठा सकते हैं। 

अबुआ आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अभी तक किसी केंद्रीय या राज्य की आवासीय योजना का लाभ न मिल पाया हो। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार की यह योजना गरीब परिवारों के लिए कल्याणकारी योजना सिद्ध होगी। 

अगर अगर आपने भी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि इस योजना की वेटिंग लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसको देखने के लिए इस पोस्ट के साथ बने रहे। 

Abua Awas Yojana Waiting List (प्रतिक्षा सूची) 

आप अपने आवेदन को अबुआ आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जहां इसकी वेटिंग लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस वेटिंग लिस्ट को देखने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका नाम वेटिंग लिस्ट में होगा, तो निश्चित तौर पर आपको इस आवास योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित है। 

राज्य सरकार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के 4.50 लाख लोगों को इस आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तो वहीं वेटिंग लिस्ट के लाभार्थियों को ₹2 लाख लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। 

अबूआ आवास योजना लाभ (Benefits)

झारखंड की इस आवासीय योजना के लाभ के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। 

  • झारखंड सरकार प्रदेश के गरीब, कमजोर और वंचित लोगों को तीन कमरों वाला अबूआ आवास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष द्वारा 2024-25 में 4.50 लाख लोगों को आवास का लाभ प्राप्त होगा। 
  • इस योजना के लाभार्थियों को ₹200000 उनके बैंक में ट्रांसफर किए जाएंगे। 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को इस योजना के अंतर्गत निश्चित तौर पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। 

Abua Awas Yojana Eligibility (पात्रता) 

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके लिए निम्नलिखित पात्रता का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक झारखंड का मूल निवासी हो। 
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • अवदा के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा ना हो। 
  • आवास योजना में आवेदन करने से पहले किसी और आवास योजना का लाभ नहीं लिया जाना चाहिए। 

अबुआ आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

अबुआ आवास योजना की वेटिंग लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया (Waiting List checking Process)

योजना की वेटिंग लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है, जिसको आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आपको अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर वेटिंग लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • जिस पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर जनपद, तहसील और ग्राम सभा का चयन करें। 
  • अब आपको वेटिंग लिस्ट के लिए वित्तीय वर्ष को चुनकर अन्य जानकारियां को दर्ज करना है। 
  • फिर अंत में सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप पर आपके ग्राम सभा की वेटिंग लिस्ट खुल जाएगी।
  • जहां से आप अपना नाम आसानी से देख पाएंगे।

Leave a Comment